मारुति सुजुकी की जनवरी बिक्री में 4.8 फीसदी की बढ़ोतरी

खबरें अभी तक। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में जनवरी में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. बीएसई में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने कहा है कि पिछले महीने उसने कुल 1,51,351 वाहनों (घरेलू बाजार में 1,40,600 वाहनों की बिक्री तथा 10,751 वाहनों का निर्यात) की बिक्री की.

जबकि साल 2017 के जनवरी में कुल 1,44,386 वाहनों (1,33,924 घरेलू बाजार में तथा 10,462 वाहनों का निर्यात) की बिक्री हुई थी.समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की मिनी (अल्टो, वैगन आर), मिड साइज (सियाज), वैन्स (ओमनी, इको) की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई.

 जबकि कांपैक्ट खंड (स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस), सुपर कांपैक्ट खंड (डिजायर टूर) और यूटिलिटी वाहनों (जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रास, विटारा ब्रेजा) की बिक्री में तेजी दर्ज की गई.वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी तक की अवधि में कंपनी ने कुल 14,69,152 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 12,98,560 वाहनों की बिक्री हुई थी.