महिंद्रा बनायेगी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें, 3000 कारों का रखा है लक्ष्य

खबरें अभी तक। कार खरीदने वालों के लिए बेहद शानदार खबर भारत की सबसे ज्यादा ब्रिकी करने वाली महिंद्रा ने आगामी दो साल में तीन हजार इलेक्ट्रिक कार बनाने का लक्ष्य रखा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा, की फिलहाल बिजली के वाहन बनाने की कंपनी की क्षमता मासिक 200 की है और आने वाले चार महीनों में यह क्षमता 700-800 वाहन तक पहुंच जाएगी।

पवन गोयनका यह भी बताया कि फिलहाल महिंद्रा एंड महिंद्रा बेंगलूरु, नासिक और पुणे स्थित संयंत्रों में तीन अलग-अलग श्रेणियों में इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण करती है।

गोयनका ने कहा कि ‘अगले दो साल में हम इलेक्ट्रिक वाहन की अपनी विनिर्माण क्षमता को बढ़ाकर 3,000 करना चाहते हैं और इसके कंपनी 500 से 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। हांलाकि इसके लिए अभी जगह तय नहीं की गई है।