नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर सड़को पर उतरे JJP कार्यकर्ता, सीएम का फूंका पुतला

बहादुरगढ़ में प्रदेश सरकार पर लोगों को परेशान करने और बेरोजगारी बढ़ाने के आरोप लगाते हुए जननायक जनता पार्टी ने प्रर्दशन किया है। बहादुरगढ़ के बस अड्डे पर जजपा के हल्काध्यक्ष की अगुवाई में लोगों ने प्रर्दशन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का पुतला भी जलाया है।

प्रर्दशनकारियों ने सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा करने और चालान के नाम पर लोगों को परेशान करने के आरोप लगाये हैं। इस दौरान जजपा के हल्का अध्यक्ष संजय कबलाना ने कहा कि बिजली विभाग में 80 एसडीओ की भर्ती की गई थी। लेकिन 80 में 78 युवा बाहर के प्रदेश के है और हरियाणा के सिर्फ 2 युवाओं को एसडीओ के पद पर भर्ती किया गया।
उन्होने कहा कि किसान के ट्रैक्टर का 59 हजार रूपए चालान किया गया। जिससे परेशान होकर उसे सुसाईड तक करना पड़ा है। संजय दलाल ने कहा कि मोटरसाईकिल को 20 से 25 हजार रूपये तक चालान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के नाम पर लोगों में दहशत का माहौल बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से नया मोटर व्हीकल एक्ट वापिस लेने की मांग भी की है।