कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव-नेता गुलाम नबी आजाद

चंडीगढ़ पहुंचे पार्टी प्रभारी एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने साफ कर दिया कि चुनाव के लिए एक अस्थायी कमेटी का गठन किया जाएगा। चुनाव के बाद ही प्रदेश में ब्लाक व जिला कार्यकारिणी का गठन होगा। वहीं आजाद ने घोषणा की के हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा सत्ता व संगठन के अनुभव के आधार पर पार्टी को सत्ता दिलाएंगे।

हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस का चेहरा-मोहरा बदले जाने के बावजूद गुटबाजी थमती नहीं दिख रही है। कांग्रेस की नई प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी और विधायक दल के नए नेता के चयन के लिए आयोजित बैठक से विरोधी खेमे के नेताओं ने दूरी बनाए रखी। सैलजा को कुर्सी पर बैठाने के लिए न तो पद से हटाए गए अशोक तंवर पहुंचे और न ही कांग्रेस विधायक दल की कुर्सी छिनने से खफा किरण चौधरी विधायक दल की बैठक में पहुंची। कुलदीप बिश्नोई के साथ उनकी विधायक पत्नी रेणुका बिश्नोई ने भी कार्यक्रम से दूरी बना ली। हालांकि उनके बड़े भाई चंद्रमोहन मंच पर जरूर दिखे। रणदीप सुरजेवाला भी जींद में कार्यक्रम का हवाला देकर जल्दी निकल गए।