धारा 370 हटने के एक महीने बाद घाटी में इंटरनेट सेवाएं शुरू, डीसी ऑफिस में लगेंगे इंटरनेट बूथ

ख़बरें अभी तक । जम्मू-कश्मीर धारा 370 में बदलाव किए हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं. इतने दिनों से घाटी में इंटरनेट सेवाएं लोगों को नही दी जा रही थी. अब कश्मीर घाटी के सभी 10 जिलों के 5 टर्मिनल में इंटरनेट बूथ की सेवा शुरू कर दी गई है. इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद छात्रों और व्यावसायियों समेत अन्य लोग अब दस्तावेज, फाइल, बुक ऑर्डर और फॉर्म भर पाएंगे. यह बूथ डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में खोले गए हैं और यह सेवा अधिकारियों की निगरानी में शुरू की गई है. इसके अलावा श्रीनगर में टूरिस्ट रिसेप्शन पर एयरलाइन के लिए इंटरनेट काउंटर भी शुरू हो गए हैं. बता दें कि धारा 370 हटाने के बाद घाटी में तनाव न बढ़े व सुरक्षा के कारण सरकार ने वहां पर इंटरनेट सुविधाओं को बंद किया था. घाटी के सभी इलाकों में 4 सितंबर की रात से टेलीफोन सेवा बहाल कर दी गई थी.