सीएम ने 84 करोड़ 80 लाख रुपये की 13 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को सिरसा में स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में 84 करोड़ 80 लाख रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास व 7 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिनमें गांव बाजेकां में पाईप लाईन बिछाने व वाटर वर्कस का जीर्णोद्धार का कार्य, गांव केलनियां में 545.80 लाख रुपये की लागत से स्वतंत्र वाटर वर्कस, गांव भावदीन में 302 लाख रुपये की लागत से बुस्टिंग स्टेशन, कोटली में 357.50 लाख रुपये की लागत से बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण व वितरण प्रणाली का जीर्णोद्धार किया।

वहीं गांव नौरंग व हस्सू में 205 लाख रुपये की लागत से वाटर वर्कस, गांव राजपुरा माजरा में 149.20 लाख रुपये की लागत से स्वतंत्र वाटर वर्कस, गांव खुईयां मलकाना में 283.55 लाख रुपये की लागत से वाटर सप्लाई स्कीम के तहत जीर्णोद्धार, गांव गंगा में 2469.05 लाख रुपये की लागत से वाटर सप्लाई एवं सीवरेज स्कीम व एसटीपी का निर्माण, कालांवाली के हुडा सेक्टर आर-3, ममेरा रोड़, पन्नीवाला मोटा, गांव चक्कां में 33केवी सब स्टेशन का निर्माण और सीडीएलयू के सेंटर फॉर डिस्टेंश का निर्माण कार्य करवाया।

साथ ही गांव बणी में 305.61 लाख रुपये की लागत से बनी पीएचसी, गांव नाथूसरी चौपटा में 393 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गांव हांडीखेड़ा में 171 लाख रुपये की लागत से वाटर वर्कस, गांव संगर सरिस्ता में 324.24 लाख रुपये की लागत से 33केवी सब स्टेशन, पट्टी कृपाल में 304.56 लाख रुपये की लागत से बने 33केवी सब स्टेशन, सीडीएलयू में 386.53 लाख रुपये की लागत से बने ब्वॉयज हॉस्टल और 272.20 लाख रुपये की लागत से बने हर्बल पार्क की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।