जुलाना पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया अर्जुन अवार्डी सोनिया लाठर का स्वागत

ख़बरें अभी तक: जुलाना के नए बस  स्टेण्ड पर आज लाठर खाप की ओर से ग्रमीणों ने अपनी होनहार बेटी का आज गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। गांव पहुंचने पर उन्हें खुलि जीप में बैठाकर शहर में जलूस निकाला और उनके घर तक ले जाया गया। ढोल नगाड़ों ओर फूल मालाओं से घर पहुंचने पर स्वागत किया गया। जुलाना की बेटी का इस मुकाम तक जाने से सभी ग्रामीण काफी खुश है और अब अपनी बेटियों को भी खेलो में भेजने लगे है।

सोनिया लाठर का कहना है कि आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरा स्वागत इतनी धूमधाम से किया जा रहा है। अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद मैं पहली बार अपने गांव पहुंची हूं मुझे बहुत अच्छा लग रहा है गांव के इस स्वागत को देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है और मैं अपने गांव वालों को आने वाले गेमों में गोल्ड मेडल जीत के दिखाऊंगी यही मेरा लक्ष्य है और मैं लोगों को कहना चाहूंगी लड़का लड़की में किसी तरह का भेद ना करें क्योंकि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है।