चंद्रयान-2: विक्रम लैंडर से संपर्क टूटा.पीएम मोदी ने कहा-यात्रा जारी रहेगी

ख़बरें अभी तक। चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे पूरे देश को उस समय निराशा मिली जब ISRO ने ऐलान किया कि विक्रम लैंडर से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी भी उम्मीद खत्म नहीं हुई है. विक्रम लैंडर से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द डाटा मिलने लगेगा.

शुक्रवार रात डेढ़ बजे शुरू हुई विक्रम के सॉफ्ट लैंडिंग की प्रक्रिया सामान्य रफ्तार से आगे बढ़ रही थी. लैंडर विक्रम जब चांद की सतह से महज 2.1 किलोमीटर दूर रह गया था, तो अचानक इसरो के कंट्रोल रूम में सन्नाटा पसर गया. तभी इसरो चीफ सिवन वहां बैठे पीएम मोदी की तरफ बढ़े. उन्होंने पीएम को ब्रीफ किया और बाहर निकल गए.

पीएम मोदी ने कहा, देश को वैज्ञानिकों पर गर्व है. वैज्ञानिक देश की सेवा कर रहे हैं. आगे भी हमारी यात्रा जारी रहेगी. मैं पूरी तरह वैज्ञानिकों के साथ हूं. हिम्मत बनाए रखें, जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.