हिमाचल से विदाई करने जा रहा है मानसून, अब कम बरसेंगे बादल

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में अब आने वाले दिनों में कम बादल बरसेंगे. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल से अब मानसून की विदाई होने जा रही है. प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही के बाद अब लोग राहत की सांसे लेगें. शनिवार से बारिश में कमी आना शुरू होगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानों और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार से मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 12 सितंबर तक हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार 25 सितंबर के बाद हिमाचल से मानसून विदा होगा, लेकिन अब बारिश कम रहेगी.