चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने ‘AAP’को कहा अलविदा

ख़बरें अभी तक । दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आज आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया है. शुक्रवार को अलका लंबा ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्या से इस्तीफा दे दिया है. कय़ास अब यह लगाए जा रहे है कि क्या अलका लंबा कांग्रेस पार्टी में शामिल होगी. बतातें चले कि पिछले दिनों ही अलका लंबा ने कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद उनकी कांग्रेस पार्टी में जाने की अटकले तेज हो गई थी. अलका लंबा चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक थी. अलका लांबा ने लिखा, अरविंद केजरीवाल जी, आपके प्रवक्ताओं ने मुझे आपकी इच्छा के अनुसार पूरे अहंकार के साथ कहा कि पार्टी ट्विटर पर भी मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लेगी. इसलिए कृपया “आम आदमी पार्टी”, जो अब “ख़ास आम आदमी पार्टी” बन चुकी है, की प्राथमिक सदस्यता से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.