14 दिनों तक तिहाड़ जेल में रहेंगे चिदंबरम, कोर्ट ने सुनाया फैसला

ख़बरें अभी तक । INX मीडिया केस में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुना दिया. कोर्ट ने पी. चिदंबरम को 19 सितंबर तक यानी 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अगले 14 दिन वह तिहाड़ जेल में रहेंगे. बता दें सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील की थी. पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने इसका विरोध किया था. लेकिन कोर्ट ने चिदंबरम को 14 दिनों तक तिहाड़ जेल भेजने का फैंसला सुनाया है.