गुरुग्राम : 1400 बच्चों ने ली क्लीन, ग्रीन, फिट गुरुग्राम बनाने की शपथ

ख़बरें अभी तक:  गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए बीजेपी के जिला सचिव नवीन गोयल ने मुहिम शुरू की हुई है इस मुहिम के तहत वह दर्जनों स्कूलों का दौरा कर चुके हैं वहीं गुरुवार को हीरो हौंडा चौक स्थित रोज लैंड पब्लिक स्कूल में उन्होंने बच्चों को कपड़े के बैग बांटकर अपने परिवार के साथ साथ पड़ोस के घरों में भी इस बारे में जागरूकता लाने की अपील की कि प्लास्टिक का यूज ना करें पॉलिथीन सबसे खतरनाक है जिसे लगातार पोलूशन की मात्रा बढ़ रही है। इस मौके पर नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक सपना है कि गुरुग्राम को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए और इसी को लेकर यह मुहिम शुरू की गई है।

वहीं 8 तारीख को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक में रैली को लेकर भी नवीन गोयल ने लोगों से अपील की कि इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वहां पहुंचे वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जिस तरह से बीजेपी की नीतियों योजनाओं को लोग पसंद कर रहे हैं उससे इन विधानसभा चुनाव में 75 के पार बीजेपी को सीट मिलेंगी और जनता का प्यार मिलेगा वहीं उन्होंने कहा कि लगातार जिस तरह से इस मुहिम के साथ-साथ लोगों के बीच जा रहे हैं और बीजेपी की नीतियों योजनाओं के बारे में बता रहे हैं उससे लोगों में काफी खुशी है वहीं जिस तरह से लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है उनका कहना है कि लोगों का धन्यवाद करने के लिए उनके पास शब्द भी नहीं है। इसके लिए वह जिंदगी भर आभारी रहेंगे। लोगों के इस प्यार के लिए हमेशा उनकी सेवा में खड़े रहेंग