फरीदाबाद में पुलिस ने काटे दो बाइकों के 40 और ₹41 हजार के चालान

ख़बरें अभी तक। 1 सितंबर से लागू हुई चालान की बढ़ोतरी की दरों ने वाहन चालकों के खेमे में खलबली मचा दी है दोपहिया वाहनों के चालान 20 और 30 हजार के कटने की खबरें सुर्खियां बनी हुई है ऐसा ही एक मामला बल्लभगढ़ में सामने आया है जहां ट्रैफिक पुलिस ने दो बाइकों के चालान 40 और 41 हजार के काटे हैं जिस पर एक बाइक चालक ने संबंधित कागजात और ₹21000 का चालान भरकर अपनी बाइक वापस ली है तो वहीं 41000 के चालान वाली बाइक पुलिस ने इंपाउंड कर दी है।

फिलहाल चालान में हुई बढ़ोतरी की दरों ने पूरे देश में हंगामा कर दिया है बड़े-बड़े चालान कटने से वाहन चालक डरे और सहमे हुए हैं जो चालान पांच हजार रुपे के होते थे आज वही चालान 10 गुना बढ़कर 40 से 50 हजार के बीच पहुंच गए हैं और भारत सरकार के राजस्व में इजाफा करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी धुआंधार वाहन चालकों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं जिस का एक नजारा देर रात बल्लभगढ़ में नेशनल हाईवे नंबर दो पर देखा गया जहां बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी के पुलिसकर्मियों ने दर्जनों वाहन चालकों के चालान काटे जिसमें दो चालान सभी को हैरान कर देने वाले काटे गए जिनकी कीमत सुनकर आप भी अपने दांतो तले उंगली दबा लोगे।

पुलिसकर्मियों ने चैकिंग अभियान के दौरान दो बुलेट मोटरसाइकिलओं के चालान 40 और ₹41 हजार के काटे हैं जब इस बारे में बल्लभगढ़ चौकी इंचार्ज से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपनी तरफ से चालानों में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं जो ऊपर से चलाना में बढ़ोतरी की गई है और ऑनलाइन जो चालान बन रहा है उतने ही रुपयों का चालान काटा जा रहा है दो बुलेट मोटरसाइकिलों का चालान 40000 और ₹41000 का काटा गया है क्योंकि दोनों बाइक सवारों के पास मौके पर कोई भी संबंधित कागजात नहीं थे बाद में एक बाइक चालक ने कुछ कागजात दिखाकर और ₹21000 का चालान भरकर अपनी बाइक ले ली तो वहीं ₹41000 के चालान वाली बाइक अभी भी उनके पास पुलिस चौकी में खड़ी है।