गुरुग्राम में ऑटो रिक्शा चालक का कटा 32 हजार रुपए का चालान

ख़बरें अभी तक। गुरुग्राम में एक ऑटो रिक्शा चालक वाहन के दस्‍तावेज घर भूल गया, इसकी बड़ी कीमत ऑटो चालक को 32 हजार 500 रुपए चुका कर देनी पड़ी। बता दें कि वाहन के दस्‍तावेज घर भूल जाने पर पुलिस ने ऑटो चालक पर 32 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है। मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने के तौर पर चालकों से बड़ी राशि के साथ चालान काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

32 हजार रुपए का भारी-भरकम चालान काटे जाने पर ऑटोरिक्शा चालक मोहम्मद मुश्तकिल ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-26 में पुलिसकर्मी ने रेड लाइट जंप करने की बात कहते हुए उसे रोक लिया था। उससे ऑटोरिक्शा के दस्‍तावेज मांगे गए, लेकिन कागज उसके पास नहीं थे। उसने बताया कि वह कागज घर पर भूल गया था। मुश्तकिल ने बताया कि उसने पुलिसकर्मी को 10 मिनट में सारे कागज लेकर आने की बात कही, लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी।