हरिद्वार: छात्रसंघ चुनाव को लेकर NSUI का हंगामा, मोबाइल टावर पर चढ़े छात्र

ख़बरें अभी तक: हरिद्वार के सबसे बड़े पीजी कॉलेज एसएमजेएन में छात्र संघ चुनाव को लेकर हंगामा थमने का नाम नही ले रहा है। एनएसयूआई के छात्र कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गए औऱ छात्रों ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया.छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज के प्राचार्य एबीवीपी के दबाव में छात्र संघ के चुनाव को टाल रहे है। छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य से इस्तीफे की मांग भी की।

मंगलवार को करीब 11 बजे एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में छात्र प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा के पास पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य से किसी भी प्रक्रिया से कॉलेज में चुनाव कराने की मांग की। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बत्रा ने उनकी बातों को अनसुना करते हुए चुनाव कराए जाने से साफ इंकार कर दिया। इससे गुस्साए बीए प्रथम वर्ष के छात्र दीपांशु बालियान, एमकॉम प्रथम वर्ष के छात्र सचिन कश्यप और एमए प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक चौधरी आत्महत्या करने की बात करते हुए कॉलेज परिसर में स्थित मोबाइल टावर जा चढ़ गए। इससे वहां अफरा तफरी मच गई।