अब 28 मेगावाट बिजली खरीदेगी हिमाचल सरकार, जल्द स्ठापित होंगे सौर ऊर्जा संयंत्र

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल प्रदेश में जल्द ही सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगेंगे। जिसके चलते सरकार सरकार 28 मेगावाट बिजली खरीदेगी। सरकार ने बिजली की खरीद क्षमता को 20 से बढ़ाकर 28 मेगावाट कर दिया है। उत्पादित बिजली की शत-प्रतिशत खरीद हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड और हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग करेंगे।

मंगलवार को प्रधान सचिव ऊर्जा प्रबोध सक्सेना ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में मंगलवार को सौर ऊर्जा संयत्र स्थापित करने के लिए सरकार और कंपनियों के बीच में 1000 करोड़ रूपये के समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।