मछलियां पकड़ने गया मछुआरा पौंग डैम में डूबा, सर्च ऑपरेशन जारी

खबरें अभी तक। निकटवर्ती झकलेड़ पंचायत के गांव छब्बड़ के साथ लगते पौंग डैम में मछलियां पकड़ने गया मछुआरा डूब गया है। मछुआरे की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि छब्बड़ निवासी दिलवाग कुमार (42) पुत्र इश्वर निवासी छब्बड़ (इंदिरा कालोनी) हरिपुर आज सुबह तड़के मछलियां पकड़ने पौंग डैम में गया था। मछुआरा कश्ती में जाल देख रहा था कि अचानक कश्ती का फट्टा टूट गया और वह पौंग डैम में जा गिरा।

बताया यह भी जा रहा है कि उसे तैरना नहीं आता है और न ही उसके पास लाइफ जैकेट थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई व मछुआरों ने स्थानीय लोगों की मदद से कश्तियों के माध्यम से तलाश शुरू की पर अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। वहीं, इस हादसे के बाद मत्स्य विभाग की कार्यप्रणाली व दावों पर सवाल उठ गया है। विभाग मछुआरों को लाइफ जैकेट देने की बड़ी-बड़ी बातें व दावा करता है पर असल में दावे खोखले हैं। अगर लाइफ जैकेट होती तो दिलवाग डूबता नहीं। मछुआरे दिलवाग के तीन बच्चे हैं।