गुरुग्राम – देश में आर्थिक मंदी का असर मारुति पर

खबरें अभी तक। देश में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है ऐसे में तमाम उद्योगों के सामने संकट खड़ा हो गया है । ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति में भी इसका असर देखने को मिल रहा है । देश में मारुति की गाड़ियों की सेल कम हो गई है जिसकी वजह से मारुति के प्लांट्स में गाड़ियों का ओवर प्रोडक्शन हो गया है। जिसके चलते मारुति प्रबंधन ने फैसला लिया है कि 7 और 9 सितम्बर को मारुति कंपनी के गुरुग्राम के दोनों प्लांट में प्रोडक्शन सस्पेंड रहेगा जिसके चलते आने वाली 7 और 9 तारीख को प्लांट में कारों का प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा।

कंपनी में कामगार यूनियन के जनरल सेक्रेटरी कुलदीप झांघू का कहना है कि गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में गाड़ियों का प्रोडक्शन ज्यादा हो गया है और देश में मंदी के चलते गाड़ियों की सेल कम हो गई है जिसके चलते प्रोडक्शन और सेल को बैलेंस करने के लिए ये फैसला लिया गया है । ये पहली बार नहीं है कि इससे पहले भी इसी साल फरवरी में इस तरह का फैसला लिया गया था जब कंपनी में उत्पादन ज्यादा हो गया था और सेल कम हो गई थी । कामगार यूनियन के महासचिव का मानना है कि इस मंदी के लिए नोटबंदी और जीएसटी कहीं ना कहीं जिम्मेदार है ।