उत्तराखंड में 1000 पार पहुंचा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा, सीएम स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का कर रहें दावा

ख़बरें अभी तक।  उत्तराखंड मे डेंगू पीड़ित मरीजों की तादाद अब 1000 के पास पहुंच गई है, जो कि चिंता का विषय बना गया है। प्रदेश में डेंगू के डंक से स्वास्थ्य महकमे के साथ साथ आम लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि डेंगू की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डेंगू रोकथाम के तमाम इंतजाम किए जाने का दावा किया है, लेकिन डेंगू के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ विभाग की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहें हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुसार प्रदेश में डेंगू के मरीजों में कमी आयी है, हालांकि उनका कहना है कि एक समय ऐसा था जब प्रदेश से प्रतिदिन 30 डेंगू के मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर, 15 मरीज प्रतिदिन हो गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि डेंगू के मरीजों के लिए जो तमाम व्यवस्थाएं होनी चाहिए, वो पूरी है। मरीजों के लिए जरूरी दवाईयां डॉक्टर और ब्लड अस्पतालों में उपलब्ध है।