हिसार से चंडीगढ़ के लिए शुरु हवाई सेवाएं, इतना होगा किराया

ख़बरें अभी तक: मनोहर सरकार की उपलब्धियों में आज एक और नगीना जुड़ गया है। अब हिसार के हवाई चप्पल पहने वाले सामान्य नागरिक को भी हवाई यात्रा सुलभ होगी। हिसार का सामान्य नागरिक भी चंडीगढ़ तक की हवाई यात्रा बहुत आसानी से कम पैसों में कर सकेगा। हिसार से चंडीगढ़ की यात्रा के लिए मात्र 1674 रूपए खर्च करने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को हिसार एयरपोर्ट पर एयर शटल सर्विसिस एण्ड फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (एफटीओ) का शुभारंभ किया। एयर शटल सेवा के शुरू होने से हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के दिशा-निर्देशों के तहत राजकोषीय सहायता के माध्यम से एयर शटल सेवाओं के लिए एयर ऑपरेटरों से प्रस्ताव आमंत्रित करके क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की है।

बता दें कि अगर नागरिक हिसार से चंडीगढ़ जाने के बाद वापस भी चंडीगढ़ से हिसार हवाई मार्ग से ही आना चाहता है तो ऐसी स्थिति में नागरिक को मात्र  3348 रूपए में दोनों तरफ की हवाई यात्रा के लिए देने होंगे। दिल्ली, जम्मू, देहरादून व जयपुर तक होगा हवाई सफर का विस्तार मुख्यमंत्री ने बताया कि इस हवाई यात्रा का मार्ग भविष्य में विस्तारित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही हिसार से जयपुर, हिसार से दिल्ली, हिसार से देहरादून और हिसार से जम्मू तक की हवाई यात्रा की सुविधा नागिरकों को देने पर काम चल रहा है। इसकी अनुमति मिल गयी है। जल्द ही इस सुविधा का लाभ नागरिक उठा सकेंगे।