SYL मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

ख़बरें अभी तक। एसवाईएल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई. केंद्र पंजाब और हरियाणा की बातचीत का ब्यौरा आज सुप्रीम कोर्ट में रखा जाएगा. पिछली सुनवाई में पंजाब, हरियाणा और केंद्र सरकार को बैठक कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाने का आदेश दिए थे. कोर्ट ने अगर तीनों सरकारों की बैठक के दौरान भी कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो इसके बाद सुप्रीम कोर्ट अपने आदेशों को लागू करवाएगी.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर केंद्र की तरफ से हरियाणा और पंजाब की बैठक बुलाई गई लेकिन किसी तरह का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.सुप्रीम कोर्ट के इन आदेशों के बाद यह तो साफ है कि अब इस मामले मे अदालत कुछ ठोस कदम उठा सकती है.एसवाईएल के मामले में अदालत दो बार हरियाणा के पक्ष में फैसला सुना चुकी है. लेकिन पंजाब एक बूंद भी पानी देने को तैयार नहीं है. पानी देने को लेकर पंजाब का अपना तर्क है.