हिमाचल: खतरे के करीब पौंग डैम, छोड़ा जाएगा 26 हजार क्यूसेक पानी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का पौंग डैम खतरे के करीब पहुंच चुका है। पौंग डैम में आज सुबह 6 बजे तक पानी का लेवल 1386.47 दर्ज किया गया है. अगले दो दिन में भारी बारिश की संभावना के चलते वाटर लेवल 1387 से पार पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में बीबीएमबी प्रशासन ने डीसी कांगड़ा सहित अन्य अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. पत्र जारी कर इस बावत सूचना दी है.

बता दें कि आज सुबह 6 बजे तक पौंग जलाशय का वाटर लेवल 1386.47 फीट पहुंच चुका है. इनफ्लो 30 हजार क्यूसेक पाया गया है. वर्तमान में टरबाइनों के माध्यम से लगभग 12000 क्यूसेक पारी छोड़ा जा रहा है. आज हुई बीबीएमबी तकनीकी कमेटी की बैठक में निर्णय लिया है कि पौंग जलाशय को 1387 फीट से अधिक नहीं भरा जा सकता है, इससे खतरा हो सकता है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले दो दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में वाटर लेवल 1387 क्रॉस कर सकता है, इसके चलते पानी छोड़ने का निर्णय लिया है. दो दिन बाद 26 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. इसमें 14 हजार स्पिलवे और 12 हजार टरबाइन के माध्यम से छोड़ा जाएगा. बीबीएमबी प्रशासन ने पौंग डैम किनारे बसने वाले लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है.

मूसलाधार बारिश ने प्रदेश में काफी कहर बरसाया है तो वहीं आने वाले समय में बाढ़ की आशंका से मंड क्षेत्र के लोग सहम गए हैं, लोग भय में समय व्यतीत कर रहे हैं. लोगों का डरना भी लाजिमी है. क्योंकि लोग सितंबर 1988 में आई भीषण बाढ़ का मंजर अभी तक नहीं भूले हैं. पौंग बांध में आई बाढ़ के चलते कई लोग बेघर हो गए थे तथा कइयों को जान से हाथ धोना पड़ा था.