वायुसेना में शामिल किए जाएंगे 8 अपाचे हेलीकॉप्टर, पठानकोट एयरबेस होंगे तैनात

ख़बरें अभी तक। भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए 8 अपाचे हेलिकॉप्टर को वायुसेना में शामिल किया जाएगा. एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. अपाचे दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका वाले लड़ाकू हेलिकॉप्टर है और अमेरिकी सेना इसका इस्तेमाल करती है.

भारतीय वायुसेना ने साल 2015 में अमेरिका से 22 अपाचे हेलीकॉप्टर्स खरीदने का सौदा किया था. उसी कड़ी में पहली खेप में आठ हेलीकॉप्टर्स भारत पहुंच चुके हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और आधुनिक अटैक हेलीकॉप्टर्स में इन अपाचे हेलीकॉप्टर की गिनती की जाती है. अमेरिका ने ईराक में खाड़ी के युद्ध के साथ साथ अफगानिस्तान में इन अपाचे हेलीकॉप्टर्स का इ‌स्तेमाल किया है.