Nokia 8.1 हुआ इतने रुपये सस्ता, जानिए कीमत

ख़बरें अभी तक:  Nokia अपने स्मार्टफोन्स की कीमतें इन दिनों कम कर रही है. पहले Nokia 7.1 और फिर Nokia 6.1 Plus के बाद अब कंपनी ने Nokia 8.1 की कीमत कम कर दी है. फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ने Nokia 8.1 की कीमत को कम कर दिया है. इतना ही नहीं कंपनी ने Nokia 81104G भी सस्ता किया है. घटी हुई कीमत के साथ उपभोगता  Nokia के ऑफिशियल शॉप से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. गौरतलब है कि Nokia 8.1 को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फोन इसी सील भारत आया था. अब इस स्मार्टफोन पर कस्टमर्स को 4000 रुपये का प्राइस कट मिलेगा.

बता दें कि प्राइस कट के बाद Nokia 8.1 को कस्टमर्स अब 15999 रुपये में खरीद सकेंगे. इस वेरिएंट में 4GB रैम है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम है जिसे 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं. दोनों वेरिएंट्स ब्लू और आयरन कलर में उपलब्ध होंगे. Nokia 8.1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.18 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और Carl ZEISS ऑप्टिक्स का यूज किया गया है. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.  सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Nokia 8.1 में Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर दिया गया है.