करीब 10 लाख किसानों को मिलेगी 5 हजार करोड़ रुपये की राहत- सीएम मनोहर लाल

ख़बरें अभी तक: अपनी जन आशीर्वाद यात्रा लेकर भिवानी पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के लाखों किसानों को हजारों करोड़ रुपये की राहत देने की बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा कि किसानों को बैंकों के एनपीए से मुक्त करने के लिए विभिन्न बैंकों से ऋण के ब्याज व पनेल्टी माफ की जाएगी। इसके साथ ही उन्होने भिवानी जिला को भी सवा सौ करोड़ रुपये के करीब की मनोहर सौगातें दी। बता दें कि सीएम मनोहर लाल चुनावों की तैयारी को लेकर प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। इसी के तहत सोमवार सुबह ये यात्रा भिवानी से शुरु हुई। यात्रा से पहले सीएम मनोहर लाल मीडिया से रूबरू हुए और प्रदेश भर के किसानों के लिए करोड़ों रुपये की राहत देने की बङी घोषणा की। साथ ही बिजली, पानी, सड़क, पुलिस व विकास से सबंधित सवा सौ करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का सीएम ने उद्घाटन व शिलान्यास किया।

मीडिया से रूबरू हुए सीएम मनोहरलाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितेषी है। हमारी सरकार ने किसानों की फसलों का लाभकारी मूल्य दिया है। इसी कड़ी में प्रदेश भर के किसानों को जिन्होने पैक्स, सोसायटी व लैंड मोर्गेज बैंकों से ऋण लिया और किसी कारण वो ऋण नहीं चुका पाए, तो ऐसे में उनका ब्याज व पनेल्टी बढ़ते -बढ़ते बहुत ज्यादा हो गई। सीएम ने कहा कि ऐसे सरकार ने इन किसानों का ब्याज व पनेल्टी माफ करने का फैला लिया है। मनोहर लाल ने कहा कि इस फैसले के तहत प्रदेश के करीब 10 लाख किसानों को 5 हजार करोड़ रुपये की बड़ी राहत मिलेगी। उन्होने कहा कि अब इन बैंकों के ऋणी किसानों को 31 नवंबर तक अपना मूल जमा करवाना होगा। इसके बाद किसानों को एनपीए से मुक्ती मिलेगी और वो नए सिरे से ऋण का लेनदेन कर सकेंगें।