उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी बने महाराष्ट्र के राज्यपाल

खबरें अभी तक। उत्तराखंड के पूर्व सीएम भरत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड भाजपा के पहले प्रदेशाध्यक्ष रह चुके है. वह सी. विद्यासागर राव का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह पद संभालेंगे.

भगत सिंह 2001 से 2002 तक उत्तराखंड के सीएम भी रहे हैं, उसके बाद 2002 से 2007 तक उत्तराखंड विधानसभा में नेता विपक्ष भी रहे. वर्ष 2008 से 2014 तक वे उत्तराखंड से राज्यससभा के सदस्य चुने गए थे. आरएसएस से भगत सिंह कोश्यारी की काफी नजदीकी रही है. आपातकाल के दौरान जेल भी जाना पड़ा था. अब उन्हें राष्ट्रपति द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर नियुक्त किया गया है.