तत्काल पासपोर्ट लेना हुआ और आसान, बस 3 दिन करना होगा इंतजार

खबरें अभी तक। अब तत्काल पासपोर्ट बनवाना और आसन हो चुका है क्योंकि अब इसके मिलने का इंतजार बहुत ज्यादा नहीं करना होगा. सिर्फ आधार कार्ड और दो और डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन करने के ठीक 3 दिन बाद पासपोर्ट मिल जाएगा.  क्लास वन अधिकारी से सत्यापन प्रमाणपत्र की अनिवार्यता खत्म करना भी इसकी एक वजह है. आधार कार्ड के साथ पहले 12 प्रमाणपत्र देने होते थे, पर अब इनमें से दो देक्र ही काम चल जाएगा.

पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने बताया कि आधार कार्ड के साथ वोटर आईडी, पैन कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाणपत्र, कर्मचारी पहचान पत्र में से कोई भी दो दस्तावेज लगाने होंगे.आरपीओ ने बताया कि आवेदकों को कोई आपराधिक पृष्ठभूमि न होने का शपथपत्र भी देना होगा.पासपोर्ट बनने के बाद पुलिस से रिपोर्ट मंगवाई जाएगी. तत्काल पासपोर्ट की फीस 3500 और सामान्य की फीस 1500 रुपये है.