क्या इस बार का बजट है लोकलुभावना

खबरें अभी तक।वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण संसद में पेश किया वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बार अपना बजट भाषण हिंदी और अंग्रेजी में रखा. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शेकदम पर चलते नजर आए और ऐसा करने वाले खास वित्त मंत्री भी बन गए. वित्त मंत्री जेटली के पास अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों और आठ राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले आ रहे इस बजट को लोकलुभावन बनाने की चुनौती भी है.

वित्त मंत्री से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर बड़े आयोजनों और समारोह में हिंदी में भाषण देने को प्राथमिकता देते रहे हैं. वह अक्सर विदेशी मंचों पर भी ऐसा करते नजर आते हैं. जेटली ने भी अपना बजट भाषण हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पेश किया.

जेटली ने इस बार अपने भाषण में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पेश किया. आजाद भारत के इतिहास में अब तक सभी वित्त मंत्रियों ने अंग्रेजी में बजट पेश किए हैं. जेटली ने पूरा भाषण तो हिंदी में पेश नहीं किया, पर इसके कुछ हिस्सों को हिंदी में पेश किया.