केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ऊना दौरे में लोगों की सुनी समस्याएं

ख़बरें अभी तक: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया। रिमझिम बारिश के बीच लोग भारी संख्या में उनके स्वागत के लिए पहुंचे। अनुराग ठाकुर ने बंगाणा में लोगों की समस्यायों को सुना और अधिकारीयों को उन समस्यायों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मौजूद रहे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर दिए ब्यान को लेकर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है।

अनुराग ने कहा कि मनमोहन सिंह जो काम अपने कार्यकाल में नहीं कर पाए वो चाहकर भी जीएसटी नहीं ला पाए और न ही आई पर नियंत्रण कर सके थे और फिस्कल डेफिसिट उनके कंट्रोल में नहीं था। अनुराग ने कहा कि आंकड़े बताते है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई सबसे कम स्तर पर रही और वहीं फिस्कल डेफिसिट भी कांग्रेस कार्यकाल के मुकाबले बहुत कम रहा था। अनुराग ने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम किया है। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने जो गलत काम किये भाजपा की सरकार अभी तक उसी में सुधार कर रही है। अनुराग ने कहा कि देश लंबे समय तक सही दिशा में चले इसलिए मोदी सरकार कड़े और बड़े निर्णय ले रही है।