दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, लोगों को गर्मी से मिली राहत

ख़बरें अभी तक।  दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार सुबह कई इलाकों में बारिश होने के होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जहां दिल्ली के मयूर विहार में हल्की बूंदाबांदी हुई,वहीं हापुड़ में तेज बारिश हुई।

भारतीय मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे के बीच औसतन .80 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड गई।

दिल्ली रिज एरिया में सबसे ज्यादा 11 मिली मीटर बारिश रिकार्ड हुई। लोदी रोड पर 2.2 मिलीमीटर व पालम में 2 मिली बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। हफ्ते भर तक रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर भी जारी रहेगा।