कोहली के हाथ में धोनी का भविष्य-सौरव गांगुली

ख़बरें अभी तक । पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिग्गज  खिलाड़ी  महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के लिए धोनी को नहीं चुने जाने से वह हैरान नहीं हैं. गांगुली ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर अब धोनी का भविष्य मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के हाथों में है. गांगुली ने कहा कि जब धोनी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया तो इससे वे हैरान नहीं थे.गांगुली ने कहा, ‘मैंने उम्मीद नहीं की थी कि धोनी का चयन होगा.’ गांगुली ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे पर पंत का चुनना बताता है कि टीम मैनेजमेंट अब भविष्य देख रहा है. टीम प्रबंधन पंत के साथ जाना चाहता है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्हें विंडीज दौरे के लिए चुना है. यह उसी तरह है जब धोनी युवा था और उनको मौका दिया गया था.’