रोडवेज कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, 4 तारीख तक मांगे नहीं मानी तो सीएम कैंप कार्यालय का करेंगे घेराव

5 सितंबर को हरियाणा रोडवेज के वर्कर्स आपको बसों में नहीं बल्की मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय का घेराव करते हुए दिखेंगे. इन कर्मचारियों की कई मांगें लंबित पड़ी हुई है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. जिस कारण हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है.

कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि अगर सरकार या परिवहन के उच्च अधिकारियों ने 4 सितम्बर से पहले  कमेटी की बैठक बुलाकर समस्याओं का समाधान नहीं किया तो रोडवेज के हजारों कर्मचारी 5 सितम्बर को करनाल में मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय का घेराव करेंगे.

 

कर्मचारियों की मांगे

  • किलोमीटर स्कीम को रद्द किया जाए
  • हड़ताल के दौरान एस्मा के तहत की गई सभी कार्रवाईयों को वापस लिया जाए
  • तकनीकी कर्मचारियों के राजपत्रित अवकाशों में की गई कटौती पुनः बहाल की जाए
  • ओवरटाइम रेस्ट के बदले ओवरटाइम भत्ता दें
  • सभी श्रेणी के पदों पर प्रमोशन और 3 साल के बकाया पड़े बोनस का भुगतान
  • परिचालकों के लिए ई-टिकटिंग मशीनों की खरीद की जाए
  • परिचालक और स्टाफ मेंबर के लिए सीट सुनिश्चित हो