जलशक्ति मंत्रालय के तहत स्वच्छता विभाग ने हासिल किया देश को शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य

ख़बरे अभी तक।  जलशक्ति मंत्रालय के तहत स्वच्छता विभाग ने देशभर को खुले में शौच से मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। मंत्रालय के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छता विभाग को मिली सफलता के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन अहमदाबाद के साबरमती तट पर किया जाएगा।

मंत्रालय ने इस अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 99.96 फीसदी के बाद सौ फीसदी लक्ष्य के लिए 31 अगस्त का दिन मुकर्रर किया था। इसमें उड़ीसा और गोवा राज्यों को लक्ष्य प्राप्त करना था। जिसमें उड़ीसा में 30 लाख शौचालय बनाने थे। जबकि गोवा में 180 पंचायतों में इन शौचालयों को बनाया जाना था। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों राज्यों ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है।