सीएम मनोहर ने रेवाड़ी को दी 168.58 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात

खबरें अभी तक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रेवाड़ी और बावल पहुंचे. यहां उन्होंने जिले को 168.58 करोड रूपये की 10 परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम मनोहर लाल ने यात्रा के दौरान बनीपुर चौक पर 168.58 करोड़ रूपए की विभिन्न परियोजनाओं का एक साथ रिमोट द्वारा उद्घाटन व शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने 16764.71 की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें बावल विस में 1050 लाख रूपए की लागत से एचएयू की कालेज बिल्डिंग, 1685.83 लाख रूपए की लागत से राजकीय बहुतनीकी संस्थान केन्द्र, 625.73 लाख रूपए की लागत से नया बस स्टैंड आईएमटी बावल, मोहनपुर, सूबासेडी व कमालपुर में क्रमश: 344 लाख, 305.05 लाख, 278.10 लाख रूपए की लागत से 33 केवीए सब स्टेशन, 7300 लाख रूपए की लागत से 220 केवी सब स्टेशन एचएसआईआईडीसी बावल तथा रेवाडी विस में 4439 लाख रूपए की लागत से जनस्वास्थ्य विभाग वाटर सप्लाई स्कीम, धारूहेडा में 737 लाख रूपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट का उद्घाटन किया व इसके अलावा कोसली विस में 94.23 लाख रूपए की लागत से वीआर ब्रिज जेएलएन कैनाल का शिलान्यास किया।

बावल में सीएम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धिया गिनाई और कहा कि अगर उनकी सरकार ने इन पांच साल के दौरान अच्छे काम किये है तो दोबारा उनको आशीर्वाद दिया जाए। इस अवसर पर उनके साथ शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सांसद राव इंद्रजीत समेत रेवाड़ी बावल के विधायक उपस्थित रहे।