रंजीत हत्या मामले में बाबा राम रहीम की हुई पेशी, वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुए पेश

डेरा प्रमुख राम रहीम पर पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत में चल रहे रंजीत हत्या मामले को लेकर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मामले में आरोपी राम रहीम और कृष्ण वीडियो कांफ्रेंस से पेश हुए। जबकि अन्य आरोपी जसबीर ,सबदिल ,अवतार प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए ओर आरोपी इन्द्रसेन स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते हाजरी माफी पर चल रहा है। बचाव पक्ष द्वारा सीबीआई कोर्ट में कट्टा सिंह द्वारा गवाही करवाने को लेकर लगाई गई याचिका की एप्लीकेशन पर हुए हस्ताक्षर की पहचान करवाने के लिए सुधीर सहगल को गवाही के लिए बुलाया था।

बचाव पक्ष के वकील अनिल कौशिक ने कहा कि आज इस मामले में एक गवाह को गवाही के लिए बुलाया था लेकिन गवाह द्वारा कोर्ट में बयान दिया गया कि खट्टा सिंह की याचिका पर हस्ताक्षर 2007 में हुए थे। जबकि स्वर्गीय वकील लाला फकीरचंद के पास से उन्होंने 2006 में काम छोड़ दिया था। बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि अब अगली सुनवाई में अन्य गवाह को गवाही के लिए बुलाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि रंजीत हत्या मामले में खट्टा सिंह ने गवाही के लिए एक याचिका लगाई थी और उस याचिका पर किए गए हस्ताक्षर की पहचान के लिए आज के गवाह को बुलाया गया था। अब  इस मामले की अगली सुनवाई 7 सितंबर को होगी।