असम में NRC की लिस्ट हुई जारी, 19 लाख से ज्यादा लोग हुए बाहर

ख़बरें अभी तक। नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. NRC के राज्य समन्वयक प्रतीक हजेला ने बताया कि 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को अंतिम सूची में शामिल होने के योग्य पाया गया है, और 19 लाख से अधिक व्यक्ति अंतिम लिस्ट में शामिल नहीं हो सके हैं. अंतिम लिस्ट से संतुष्ट ना होने पर फॉरनर ट्रिब्यूनल में अपील दायर की जा सकती है.

असम में 400 विदेशी ट्रिब्यूलों की स्थापना की जाएगी. जिसके तहत लोग 31 दिसंबर तक तक अपनी अपील दर्ज करवा सकते हैं. आपकों बता दें कि NRC के दूसरे मसौदे में 41 लाख लोगों को लिस्ट से बाहर किया गया था, जो अब घटकर 19 लाख पर आ गया है.