शराब के नशे में चूर डॉक्टर कर रहा था बच्चों का इलाज, परिजनों ने किया हंगामा

जींद सिविल अस्पताल में पहले ही डॉक्टरों की कमी है ।अब यहां बच्चों के डॉक्टर द्वारा नशे में ओपीडी करने का मामला सामने आया है. डॉक्टरों द्वारा नशे में ओपीडी करने व दुर्व्यवहार करने पर मरीजों ने इसकी शिकायत सीएमओ सहित अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों से कर दी। इस पर डॉक्टर तुरंत आठ नंबर कमरे में पहुंचे तो डॉक्टर मौके से भाग गया. एमएस डॉ. गोपाल गोयल ने इसकी रिपोर्ट सीएमओ को दे दी है।

सीएमओ ने इस मामले में संबंधित डॉक्टर से जवाब मांगा है और उसकी रिपोर्ट डीजी हेल्थ को भेज दी है। शुक्रवार सुबह सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग के कमरा नंबर आठ में डॉ. दिनेश दहिया मरीजों की ओपीडी कर रहे थे। इस दौरान उनका व्यवहार मरीजों के साथ सही नहीं था। इस पर मरीजों ने डॉक्टर के सामने एतराज भी जताया। मरीजों ने पाया कि डॉक्टर दिनेश नशे में था।