रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 367 नई बसें? हरियाणा कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार से की मांग

रोडवेज हरियाणा कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंदर सिंह धनखड़ और महासचिव पहल सिंह तंवर ने रोडवेज बसों की भारी कमी पर चिंता जताई है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में केवल 435 नई बसें परिवहन बेड़े में शामिल कि गई है, जबकि इतनी बसें तो प्रदेश में एक साल में ही कंडम हो जाती है

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्याथियों को शिक्षा ग्रहण करने में बसों कि कमी अवरोधक बनी हुई है साथ ही आमजन को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
उन्होंने सरकार इस कैबिनेट बैठक में 367 नई बसों की मंजूरी व रोडवेज किलोमीटर स्कीम को रद्द करने कि मांग की