उत्तराखंड : दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पैथोलॉजी विभाग के संविदा कर्मी हड़ताल पर, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पैथोलॉजी विभाग के संविदा कर्मी हड़ताल पर हैं। पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिलने से संविदा कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है पैथोलॉजी में हड़ताल का असर मरीजों की जान को खतरे में डाल रहा है।

कर्मचारियों की हड़ताल के कारण अस्पताल की व्यवस्थाएं अव्यवस्थित हो गई हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जबतक हमारा वेतन नहीं मिलता है तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं मेडिकल कॉलेज के डिप्टी एमएस डॉ. एन एस खत्री का कहना है कि कुछ कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन अन्य अस्पतालों से टेक्नीशियन को बुलाकर काम करवाया जा रहा है। अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।