कैथल के आंगनवाड़ी केंद्रों में हो रहा है दूषित कीड़े पड़ा हुआ अनाज सप्लाई

खबरें अभी तक। आंबेडकर नगर कालोनी के आंगनवाड़ी केन्द्र में दूषित ,कीड़े और सुरसी युक्त अनाज आने पर वहां कार्यरत आंगनवाड़ी वर्करों ने मीडिया को सारी स्थिति से अवगत करवाया और उन्हें कीड़े युक्त अनाज दिखाया। आंगनवाड़ी वर्करों ने कार्यालय अधीक्षक को फोन पर बात सारी जानकारी दी तो अधीक्षक ने कोई कार्रवाई का आश्वासन देने की बजाय आंगनवाड़ी वर्करों पर दवाब बना है कि इसी  अनाज बनाकर खिलादो । जबकि सरकार  की तरफ से कोई कमी नहीं रखी  जाती परन्तु अधिकारियो की लापहरवाही से दूषित अनाज भिजवाया जा रह है.

कैथल के अंबेडकर नगर कॉलोनी की आंगनवाड़ी केंद्रों में दूषित कीड़े पड़ा हुआ अनाज देखने को मिला इसकी शिकायत किसी और ने नहीं आंगनवाड़ी केंद्र चला रही महिलाओं ने की है मीडिया को बुलाकर सारे अनाज को दिखाया गया हमने देखा गेहूं चावल में कीड़े चल रहे थे मिट्टी ,कचरा चूहे कीमींगने ने पाई गई आंगनवाड़ी संचालकों ने काफी महीने से आंगनवाड़ी केंद्रों में राशन नहीं आ रहा था जिसके लिए हमने मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई तब कहीं महीनों के बाद राशन आया तो यह राशन खाने लायक नहीं है परंतु ऊपर के अधिकारी दबाव बना रहे हैं कि इसी इसी राशन को बच्चों वह गर्भवती महिलाओं को बनाकर खिला दो जिसके लिए आंगनवाड़ी वर्करों ने मना कर दिया ऐसा दूषित खाना नहीं बनाएंगे और ना ही बच्चों को ऐसा खाना दिया जाएगा.

हमने देखा आंगनवाड़ी केंद्र में मात्र एक बच्चा देखने को मिला इस पर बोलते हुए आंगनवाड़ी काफी समय से राशन नहीं आ रहा था दूसरा आंगनवाड़ी केंद्र में 8से 10 आंगनवाड़ी केंद्रों का राशन स्टोर कर दिया है तो बच्चों के बैठने के लिए अब जगह नहीं है तो बच्चे कहां बैठे हैं अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है आज आंगनवाड़ी वर्कर इस बात की शिकायत को लेकर कैथल की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी से मिली और अपनी शिकायत का ज्ञापन सौंपा

पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि मुझे अभी आंगनवाड़ी वर्करों के माध्यम से इस मामले का पता चला है इस मामले की जांच की जाएगी और जो भी इसके लिए दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.