आनी बाजार से वन विभाग ने अवैध ढारे हटाने की मुहिम की शुरू

ख़बरें अभी तक: आनी में एक बार फिर से प्रशासन द्वारा अवैध कब्जाधारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गत दिनों जहां बस स्टेंड क़े साथ एनएच प्राधिकरण ने रेहड़ी फड़ी वालों क़े खोखे हटाए वहीं वीरवार क़ो सड़क किनारे वन विभाग की टीम द्वारा पुलिस क़े सहयोग से अवैध ढारे हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी क़े मुताबिक आनी प्रशासन द्वारा करीब 70 अवैध कब्जाधारियों क़ो अवैध रूप से बनाए गए ढारों क़ो हटाने क़े निर्देश दिए थे। लेकिन समय अवधि पूरा होने क़े बावजूद जब अवैध कब्जाधारियों ने कब्जे खाली नहीं किए तो संबन्धित विभागों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार इस बार वन विभाग की टीम ने बड़े लोगों द्वारा वन भूमि पर बनाए गए अवैध ढारों क़ो जेसीबी से तोड़कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिसके बाद आनी कस्बे में हड़कंप मच गया है। आनी में पहली बार बड़े लोगों पर अवैध कब्जों पर हुई कार्रवाई क़े बाद अब छोटे कब्जाधारियों क़ो भी बोलने की जगह नहीं बच रही। ऐसे में एक बार फिर आनी क़े कॉमरेडों ने अवैध कब्जाधारियों क़े पक्ष में उतरकर मोर्चा खोल दिया है। सीपीआईएम नेता लोकेंद्र कुमार , पदम प्रभाकर ने अवैध कब्जाधारियों क़े साथ मिलकर प्रशासन क़े खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और बाद में आनी क़े पुराने बस स्टेंड में एनएच 305 क़ो आधे घंटे क़े लिए जाम कर दिया। उन्होंने प्रशासन क़ो चेताया कि अवैध कब्जाधारियों क़ो बेदखल करना छोड़ दें।