हैदराबाद से दिल्ली की ओर आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी अचानक भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

हैदराबाद से दिल्ली की ओर आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस में पलवल और फरीदाबाद के बीच मलेरना गांव के पास करीब 7 बजकर 40 मिनट पर आग लग गई। आग लगने का कारण रसोईयान में गैस लीक होने की वजह बताई जा रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस , रेलवे विभाग और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिश की।

कड़ी मशक्कत के बाद दर्जनभर दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। क्योंकि यात्रियों ने खुद ब खुद एक दूसरे की मदद करते हुए सभी की जान बचाई और आग वाली दोनों बोगियों को पूरी ट्रेन से अलग कर दिया। इस दौरान आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी यात्रियों की मदद करने के लिए वहां पहुंचे।