देहरादून में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 600 के पार

ख़बरें अभी तक: देहरादून में डेंगू का कहर लगातार जारी है। दून अस्पताल की लैब से आई जांच रिपोर्ट में 40 मरीजों के सैंपल एलाइजा पॉजीटिव पाए गए। इस तरह से जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों का आंकड़ा अब तक 600 पार पहुंच चुका है। जिसमें कई मरीजो की मौत भी हो गयी है इनमें 23 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं। 38 मरीज दून और एक मरीज दूसरे जिले का है।

इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ को ओपीडी से ही दवाएं देकर चिकित्सकों ने एहतियात और बचाव की सलाह दी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी डेंगू से बचाव और जागरुकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अभियान कारगर साबित नहीं हो रहे है डेंगू लोगों की जान ले रहा है पर सरकार के आला अधिकारी सब ठीक बता रहे है।