हिमाचल: पद से  हटाये गए पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग

ख़बरें अभी तक। हिमाचल विधानसभा में एचपीटीडीसी के होटल ठेके पर देने का मामला गरमाने के बाद सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह से पर्यटन विभाग वापस ले लिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार शाम को शीर्ष अधिकारियों की बैठक लेने के बाद यह फैसला लिया है.

अब मुख्य सचिव बीके अग्रवाल पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग खुद देखेंगे. हालांकि, मुख्य सचिव अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कुछ ही दिनों में दिल्ली जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में सीएम से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा था. लेकिन दूसरे ही दिन सरकार ने राम सुभग सिंह से पर्यटन विभाग वापस ले लिया. हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटल ठेके पर देने के मामले पर विपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ हमलावर है और इस पर विधानसभा में जमकर हंगामा चल रहा है.

विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार की राइजिंग हिमाचल वेबसाइट पर एचपीटीडीसी की संपत्तियां बेचने के लिए सूची अपलोड की गई है. मुख्यमंत्री ने विपक्ष के आरोपों पर मामले की जांच के आदेश दे दिए थे.

हालांकि जांच रिपोर्ट के लिए तीन दिन का समय दिया गया था लेकिन राम सुभग सिंह को एक दिन पहले ही हटा दिया गया है.