सीएम मनोहर ने गुरुग्राम को दी करोड़ो की सौगात, 4 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी जन आशीर्वाद रथ यात्रा के दौरान गुरुग्राम वासियों को लगभग 53 करोड की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है । आज सुबह अपने रथ पर सवार होने से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में ही 8 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया ।

मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 23 करोड़ रुपये की 4 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया और लगभग 30 करोड़ रुपये की चार अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई । जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में लगभग पोने 8 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया 10 लेन का सिंथेटिक ट्रैक, गांव चकरपुर में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगभग 8.7 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया कैमरा म्यूजियम, लगभग 6 करोड रुपए की लागत से नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सुभाष नगर में बनाया गया।