उत्तराखड़ : आठवी तक के सभी छात्रों की मुफ्त मिलेगी वर्दी, शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला

ख़बरें अभी तक। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है ।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में आठवीं कक्षा तक के सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए भी निःशुल्क स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराई जायेगी।

अभी तक आरक्षित वर्गों के छात्र-छात्राओं व सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए स्कूल ड्रेस सरकार की और से उपलब्ध कराई जाती है बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजद रहे।