HP: 18 महीनों से निगम चालकों व परिचालकों को नहीं मिला रात्रि भत्ता

ख़बरें अभी तक:  प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं लेकिन निगम के चालकों व परिचालकों को पिछले 18 महीनों से रात्रि भत्ता नहीं मिल पाया है। वहीं कई कर्मचारियों को ओवरटाइम का भी पैसा नहीं दिया गया है। इन सभी मुद्दों को जल्द ही प्रदेश सरकार व परिवहन मंत्री के समक्ष रखा जाएगा। कुल्लू में एचआरटीसी इंटक की बैठक के दौरान छठी बार चुने गए प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि देव सदन में आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से उन्हें एक बार फिर से एचआरटीसी इंटक की कमान सौंपी गई है और जल्द ही इसकी कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा।

वहीं कार्यकारिणी के गठन के बाद एक प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में निगम के कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी तैयार किया जाएगा। जिसे प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा ताकि जल्द से जल्द उनकी मांगों का निराकरण हो सके। उमेश शर्मा ने कहा कि निगम में कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उसके बाद भी कर्मचारी जनता की सेवा में लगे हुए हैं। सरकार के समक्ष इंटक द्वारा पदोन्नतिओं का मामला, ओवरटाइम वह नियमितीकरण के मुद्दों को रखा जाएगा ताकि कर्मचारियों को उनका हक समय पर मिल सके।