रुड़की के रामपुर इलाके में लाखों रूपए की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

ख़बरें अभी तक । बढ़ती चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए बड़ा सरदर्द बनी हुई है, चोर आसानी से घरों में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है और पुलिस चोरों के सामने नतमस्तक होती दिख रही है. बीती 25 अगस्त को रुड़की के रामपुर इलाके में एक मकान से अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया, जो घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज़ के आधार पर मामले की जांच कर रही है और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. आपको बता दे कि तीन दिन पूर्व रुड़की के रामपुर स्थित एक मकान से अज्ञात चोरों ने लाखों के सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया था. पीड़ित द्वारा रुड़की पुलिस को शिकायत की थी, जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज़ खंगाले तो चोरी की वारदात सामने आई, सीसीटीवी फुटेज़ में दो चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसते है और चोरी की घटना को अंजाम दे डालते है. चोर इतने शातिर थे कि घर के अंदर दाखिल होते ही पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे बंद किए इसके बाद समान लेकर फुर्र हो गए. वहीं एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, सीसीटीवी फुटेज़ के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है.