जैन धर्म का पयुर्षण आराधना पर्व 27 से 8 अगस्त तक मनाया जाएगा

खबरें अभी तक। जैन धर्म द्वारा मनाया जाने वाला पयुर्षण अराधना पर्व के चलते इन दिनों में किसी जीव की हत्या न हो शहर में सभी बुचडख़ानों व मीट की दुकानों को बंद करवाए जाने को लेकर एसडीएम की गैरहाजिरी में नायब तहसीलदार को ज्ञापन के माध्यम से कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी अनुसार सरकार द्वारा  9 अगस्त को एक नोटिफिकेशन जारी कर इन 8 दिनों में मीट की दुकानों व बुचडख़ानों को बंद रखवाने के आदेश जारी किए है, उन्हीं आदेशों की पालना के तहत आज ज्ञापन सौंपा गया है, यदि स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं करता तो जैन समाज के लोग जिला उपायुक्त को मिलेगें उसके बावजूद भी प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता तो जैन समाज के लोग शहर में मौन जलूस निकालकर अपनी आपति दर्ज करवाने का काम करेंगे।

ज्ञापन सौंपने आए प्रतिनिधि मण्डल ने जानकारी दी कि इसके बारे में पहले ही नोटिफिकेशन जारी हो चुका है कि मीट की दुकानें इस पर्व काल के समय बन्द रखी जाए जिसकी कॉपी भी उनके द्वारा इस ज्ञापन के साथ संग्लन की गई है।