आयकर विभाग की विधायक कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

ख़बरें अभी तक। आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग  ने बिश्नोई की गुरुग्राम स्थित होटल समेत कई संपत्तियों को अटैच किया है। कुर्क की गई सपंत्ति की अनुमानित कीमत करीब 150 करोड़ बताई जा रही है। आयकर विभाग ने बेनामी कानून के तहत यह कार्रवाई की है।

सूत्रों के अनुसार विभाग की दिल्ली बेनामी निषेध इकाई ने होटल को जब्त करने के आदेश जारी किए थे। उन्होंने बताया कि बेनामी संपत्ति लेनदेन (निषेध) अधिनियम 1988 की धारा 24(3) के तहत आदेश जारी किए गए थे। IT डिपार्टमेंट ने बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ कर चोरी के आरोपों के चलते इस साल जुलाई में व्यापक स्तर पर छापेमारी की थी।